Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 2:43 pm IST

मनोरंजन

व्हाइट सूट पर Diwali में छाया Sara Ali Khan का गॉर्जियस लुक, ब्लैक कुर्ते में Ibrahim Ali Khan भी लगे हैंडसम


देशभर में दिवाली की धूम रही. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी फैमिली संग दिवाली का जश्न मनाया. बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान संग एक फोटो शेयर की.
सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिवाली सेलिब्रेशन की दो फोटोज साझा की हैं. एक फोटो में सारा भाई इब्राहिम संग नजर आ रही हैं. सारा और इब्राहिम दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में कैमरे को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सारा ने फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं.

सारा-इब्राहिम का छाया ट्रेडिशनल लुक
दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में सारा व्हाइट कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट में देखी जा सकती हैं. सारा ने अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ ट्रेंडी स्मॉल ईयर रिंग्स भी कैरी किए हैं. ग्लॉसी बेस, ब्राउन लिपस्टिक और स्ट्रेट ओपन हेयर में सारा का लुक देखने लायक है. सारा की बिंदी उनके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रही है.