Read in App


• Tue, 27 Aug 2024 4:21 pm IST

अपराध

जमीन में निवेश के नाम पर एक ब्रिगेडियर से लाखों की ठगी


हरिद्वार :  जमीन में निवेश के नाम पर एक ब्रिगेडियर से करीब 49 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय रक्षा मंत्रालय के ब्रिगेडियर वैभव अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पी बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड भूखंडों के नाम पर धोखाधड़ी से बिक्री कर नागरिकों ठगी कर रही है। कंपनी के निदेशक पंकज ने उन्हें और उनकी पत्नी भावना अग्रवाल को अच्छे रिटर्न का झूठा आश्वासन देकर बहादराबाद में एक भूखंड परियोजना में निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद एक करोड़ रुपये का निवेश करा दिया। इसमें 50 लाख का लाभ होने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि निदेशक पंकज ने उन्हें किसी अन्य कंपनी के नाम के चेक दिए गए। 51 लाख रुपये ही उन्हें वापस लौटाए गए। लक्सर हाईवे पर शाहपुर और सुल्तानपुर में दो प्लॉटिंग योजनाओं में निवेश करने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया। इसकी शिकायत लक्सर पुलिस से भी की गई है। पुलिस ने आरोपी निदेशक पंकज निवासी आवास विकास मॉडल कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।