पौड़ी: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आठ साल का कार्यकाल ऐतिहासिक और हर वर्ग के सर्वागीण विकास के लिए समर्पित रहा है। देश में सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर कई कदम उठाए गए।पौड़ी में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने कहा कि प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल से अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, नवाचार, दृढ इच्छा शक्ति और देशहित में कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कारोना काल में पूरे देश में सभी को सुरक्षा को लेकर कदम उठाएं गए। कहा कि देश विश्वगुरु की ओर बनने को अग्रसर हो रहा है।