चंपावत : राष्ट्रीय खेल दिवस पर विजन पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी ने बताया कि पत्थर को बक्से में डालो प्रतियोगिता में तन्मय गहतोड़ी पहले, आदर्श जोशी दूसरे और आरव जोशी तीसरे स्थान पर रहे। रस्सी कूद में उत्कर्ष राय, यतिन भट्ट, तन्मय गहतोड़ी अव्वल रहे। गेंद को बक्से में डालो प्रतियोगिता में सानिध्य देउपा, हिट द बॉल इन बॉक्स प्रतियोगिता में श्लोक पोखरिया अव्वल रहे। मेडिसन बॉल थ्रो में असीम परवेज, फॉरवर्ड बैंड स्ट्रेंथ में नवीन राम पहले स्थान पर रहे। आयोजन में प्रबंधक अजय देउपा, अनिल पालीवाल, शिखा शर्मा ने सहयोग दिया।