Read in App


• Tue, 22 Dec 2020 1:55 pm IST


सेना भर्ती मै कोरोना की दस्तक


 उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी  उत्तराखंड के कोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे रुद्रप्रयाग जिले के 10 युवक कोरोना संक्रमित मिलै  है । सोमवार सुबहको  सेना भर्ती से पहले ही  जिला प्रशासन ने जिले के दस युवाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सेना भर्ती अधिकारी सहित कोरोना की  चिकित्साधिकारी को भेजी गयी है । रिपोर्ट मिलते ही सेना और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए है  और उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पीपीई किट पहनकर दस युवकों की पहचान की और उन्हें भीड़ से अलग कर दिया है । इसके बाद युवाओं को एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती कर  दिया गया है ।