नगर में अवैध
अतिक्रमण के खिलाफ तहसील, पालिका और पुलिस
प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। मौके पर 25 से अधिक व्यापारियों
का चालान कर जुर्माना धनराशि वसूली गई।
बुधवार को एसडीएम अजयवीर सिंह के निर्देशन में उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर
से श्रीकोट तक हाईवे पर बने फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
गया। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान 25 से अधिक व्यापारियों का चालान कर हर एक से 500 रुपये की जुर्माना राशि वसूली ग्रइ। वहीं अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों
पर चालान चस्पा किए गए।