उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं. वहीं उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग पर देश का पहला इलेक्ट्रिक कॉरिडोर बनाने का सपना अधर में लटक गया है. दरअसल, परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर देश का पहला इलेक्ट्रिक कॉरिडोर बनाने का डीपीआर बनाकर भारी उद्योग मंत्रालय को भेजा है. लेकिन इस डीपीआर को मंजूरी मिलने में समय लगने की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते चारधाम यात्रा मार्गों पर आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग की सुविधा नहीं मिल पाएगी.