1970 के दशक का बेहद लोकप्रिय फैशन बेल बॉटम जींस एक बार फिर युवाओं की पहली पसंद बन गई है। मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे महानगरों में लोकप्रिय होने के बाद अब उत्तराखंड में भी इसका ट्रेंड बढ़ने लगा है।
जिस तरह लड़कियों के फैशन में प्लाजो एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है। उसी तरह गुजरे जमाने की बेल बॉटम (स्ट्रेट फिट, बूट कट) जींस युवाओं को अपना दीवाना बना रही है। इसका फैशन बाजार में दिसंबर से काफी चलन में आ गया है। युवाओं की मानें तो बेल बॉटम जींस पहनने में काफी आरामदायक है और स्टाइलिश भी। बाजार में नॉन ब्रांडेड में बेल बॉटम जींस के दाम 600 से लेकर 900 रुपये के बीच हैं।