चम्पावत: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चम्पावत में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अब भी प्रर्दशन पर डटे है। खाद्य गोदाम में धरना प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा विरोध जताया। उनकी मांगों में 30 हजार मासिक मानदेय देने की मांग प्रमुख है। उन्होंने इसके अलावा वन नेशन वन कार्ड लागू होने से पूर्व लाभांश व भाड़े में बढ़ोत्तरी, स्टेशनरी का खर्च व दुकान का किराया, राशन तौल कर देने और गल्ला विक्रेताओं का बीमा करने की मांग की। उनके द्वारा सरकार से जल्द मांग पूरी करने की अपिल की गई है।