हरिद्वार : सोशल मीडिया पर रुड़की के मछली बाजार की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. वायरल तस्वीरों में राष्ट्रीय ध्वज से मछलियों को ढका नजर आ रहा था. तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी मछली विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, वायरल वीडियो और तस्वीरें रुड़की के मछली बाजार से सामने आई. यहां एक मछली विक्रेता ने तिरंगे से मछलियों के बर्तन को ढक दिया. तस्वीरें वायरल हुईं और मामला पुलिस तक जा पहुंचा. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी अनवर (उम्र 65 वर्ष) पुत्र नूर अहमद निवासी मछली मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.