Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 23 Aug 2021 11:30 am IST


आत्महत्या करने पहुंचे हैदराबाद के कारोबारी को पुलिस ने बचाया


हरिद्वार। आत्महत्या करने के लिए हरिद्वार पहुंचे कारोबारी को पुलिस ने सक्रियता दिखाकर समय से बचा लिया। 
इसके अनुसार एक व्यक्ति के बारे में उसके परिजनों द्वारा डीजीपी को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने के लिए हरिद्वार आया है और मानसिक रूप से परेशान होने के कारण एक होटल में आत्महत्या करने जा रहा है से इस बात की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और दो घंटे में गंगा नाम वाले पचास से भी ज्यादा होटल खंगाल डाले। पुलिस के मुताबिक अतुल कुमार गुप्ता निवासी सर्वोदय नगर शास्त्री गंज हैदराबाद की पंखों की फैक्ट्री थी। कुछ दिन पहले उनकी फैक्ट्री बंद हो गई, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो गए और दो-तीन दिन पहले खुदकुशी के इरादे से हरिद्वार चले आए। यहां एक होटल में कमरा लेने के बाद उन्होंने रविवार की सुबह अपने परिवार को सूचना दी कि वह गंगा होटल में ठहरे हैं और खुदकुशी करने जा रहे हैं। इससे परिवार घबरा गया और डीजीपी अशोक कुमार से सम्पर्क साधा। डीजीपी की सूचना पर हरिद्वार की पुलिस हरकत में आ गई। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने कई टीमें बनाकर डामकोठी से लेकर हरकी पैड़ी तक ऐसे 50 से ज्यादा होटल खंगाले, जिनका नाम गंगा से जुड़ा था। आखिरकार गंगा एजोर होटल में पुलिस ने अतुल कुमार गुप्ता को परेशानी की हालत में ढूंढ निकाला। पुलिस ने उनकी काउंसिलिंग की। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि अतुल गुप्ता को रुड़की की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले उनके भाई राहुल गुप्ता के सुपुर्द कर दिया गया है।