बागेश्वर-बागेश्वर जिले में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। जिले में दो मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं। छह मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। पिछले 24 घंटे में गरुड़ में 23, कपकोट में 25 और बागेश्वर में पांच मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। सोमवार को पांच दिन बाद धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।