Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 4:25 pm IST


जिले में 833 मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान


रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव में इस बार 833 मतदाता घर बैठे मतदान करेंगे। इसके लिए नौ विधानसभाओं में 27 टीमें मतदान कराएंगी। इन टीमों को मास्टर ट्रेनरों की तरफ से सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में नोडल कार्मिक सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जिले में मतदान बूथ तक न आने पाने वाले 580 बुजुर्ग मतदाता और 253 दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए जिले की नौ विधानसभाओं में 27 टीमें लगाई गई हैं। आठ से दस अप्रैल तक दिव्यांग व बुजुर्ग (85 प्लस) मतदाताओं को घर-घर मतदान कराया जाएगा। कहा कि मास्टर ट्रेनरों की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण को गहनता से सीखें। ताकि मतदान कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।सीडीओ ने कहा कि दिव्यांग और बुजुर्गाें को उनके घर पर सावधानी से मतदान कराएं और मतदान कराने के दौरान वीडियोग्राफी भी जरूर कराएं। मतदान की गोपनीयता कतई भंग न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मतदान कराने से पूर्व प्रत्याशी या उनके अभिकर्ताओं को सूचना भी दें।