Read in App


• Wed, 19 May 2021 2:09 pm IST


सीमांत में मिला पहला ब्लैक फंगस का मामला


पिथौरागढ़-जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। पीड़ित व्यक्ति को फंगस का टीका लगाने के बाद हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। व्यक्ति को चार दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन से उसके गाल में सूजन आ रही थी। जिसके बाद उसका सिटी स्कैन कराया गया। जिसमें उसके ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति के दो दिन से गाल में सूजन आ रही थी। इसके बाद सोमवार को उसका सिटी स्कैन कराया गया। जिसमें उसके शरीर में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है।