Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Apr 2023 7:47 pm IST

नेशनल

कॉलेजियम ने की तीन न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने तीन न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय वाई. चंद्रचूड़ की अगुआई वाले कॉलेजियम ने तीन न्यायिक अधिकारियों गिरीश कठपालिया, धर्मेश शर्मा और मनोज जैन को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की है। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम में वरिष्ठ न्यायाधीश- न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ भी शामिल हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 60 हैं, लेकिन फिलहाल 45 न्यायाधीश ही कार्यरत हैं, जिनमें 10 महिला न्यायाधीश हैं। यदि कॉलेजियम की ओर से भेजे गये इन नामों को सरकार की मंजूरी मिल जाती है तो उनके शपथ ग्रहण के बाद भी इस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 12 पद खाली रह जाएंगे। कॉलेजियम ने कहा कि तीनों न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश केंद्र से करने से पहले उसने उम्मीदवारों की योग्यता और उपयुक्तता का आकलन करने के उद्देश्य से निर्णय मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट पर भी विचार किया था। कॉलेजियम के अनुसार, समिति ने इन न्यायिक अधिकारियों द्वारा लिखे गये फैसलों को ‘उत्कृष्ट’ करार दिया है। कॉलेजियम ने इन नामों को मंजूरी देने से पहले शीर्ष अदालत के उन परामर्शदाता न्यायाधीशों की राय पर संज्ञान लिया, जिनका मूल उच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय है। कॉलेजियम ने गुप्तचर ब्यूरो की रिपोर्ट का भी संज्ञान लिया था, जिसने कहा था कि दिल्ली की अदालतों के इन न्यायिक अधिकारियों का अच्छा निजी और पेशेवर रिकॉर्ड है, जिसके बाद उनके नामों की सिफारिश की गई।