Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Jan 2023 7:30 am IST


गुलदार से भी भिड़ जाता है उत्तराखंड का ये डॉगी, बहादुरी के हैं किस्से


आज हम आपको ऐसे कुत्ते से रूबरू कराने जा रहे हैं जो गुलदार से भी भिड़ जाता है. अक्सर जिसकी बहादुरी के किस्से पर्वतीय अंचलों में सुनने को मिल जाते हैं. लोग इन कुत्तों को पालने में रुचि भी दिखाते हैं. जिसे सीमांत जनपद में भोटिया कुत्ता कहा जाता है.कुत्तों की बाजार में रहती है भारी मांग: गौर हो कि उत्तरायणी मेला चरम में चल रहा है. मेला हजारों साल पुराना होने के साथ साथ अपने अस्तित्व को भी बचाए हुए है. इस मेले का धार्मिक रूप होने के साथ साथ व्यापारिक रूप भी है. मेले में तिब्बत व्यापार के समय से चला आ रहा कुत्तों का व्यापार आज भी जारी है. उत्तरायणी मेले में भोटिया प्रजाति के कुत्तों की हर साल मांग रहती है. इस बार भी इस प्रजाति के कुत्तों की खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं. मल्खा डुर्गंचा से कुत्ते लेकर आए तिल राम ने बताया कि उनके पास बेहतरीन नस्ल के कुत्ते अलग-अलग दाम में उपलब्ध हैंं. एक पिल्ले की कीमत साढ़े 5 हजार रुपये से 22 हजार तक है.