प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मन जी7 शिखस सम्मेलन का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जर्मन में 26-27 जून तक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि इस सम्मेलन में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रायल द्वारा दी गई है।
जिसमें बताया गया है कि पीएम मोदी जर्मनी की यात्रा के दौरान दो सत्रों को संबोधित तक सकते हैं। इसमें से पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे विषय शामिल है। बताते चलें कि जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने पीएम मोदी को बुलाया है।