बागेश्वर: गरुड़ तहसील के मेला डुगंरी का युवक साईकिल से पूरे देश की यात्रा पर रवाना हुआ। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर युवक को रवाना किया। इस दौरान वह देश के सभी राज्यों में जाएंगे। कोरोना की गाइड लाइन का भी पालन करेंगे। न्यू स्टार्ट अपन का आइडिया लेकर लोगों को जागरूक भी करेंगे। गुरुवार को साइकिल लेकर भाष्कर भंडारी पुत्र केदार सिंह भंडारी एसबीआई तिराहे पर पहुंचा। यहां क्षेत्रीय विधाय दास, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले का यवुक पूरे देश में साइकिल से यात्रा करेगा। उनका मुख्य मकसद उत्तराखंड में स्टार्ट अप शुरू करना है। भ्रमण के दौरान वह इस आइडिया से लोगों को रूबरू कराएंगे।