बरेली: गुरुवार को बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी , नगर निगम के अधिकारी महापौर पुख्ता तैयारी की बात करते है। बारिश के पानी से शहर में और मंदिरों के आस पास जल भराब हो गया । शहर के नालों की सफाई ओर कचरा उठान पर ध्यान देने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब बारिश हुई तो फिर वही नारकीय स्थिति सामने आ गई। नालो का पानी सड़कों पर आ गया। नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो में जल भराब की स्थिति उत्पन्न हो गई। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण विभिन्न आवासीय कालोनी व बस्तियों में जलभराव से नारकीय स्थिति हो गई है। लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर आवागमन बढ़ने से लोगो की परेशानी असंतोष के रूप में उभरने लगी है। लोगो ने नगर निगम के आला अधिकारियों समेत वार्ड पार्षद को कोसना शुरू कर दिया है।
![](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/up-insider.appspot.com/o/image%2F20230706%2F1688652900389WhatsApp%20Image%202023-07-06%20at%207.42.00%20PM%20(1).jpeg?alt=media&token=b057acc9-7749-421c-b6fb-3ebfe4d4f4ef)
बनखंडीनाथ मंदिर की गेट के सामने जलभराव की स्थिति होने से स्थानीय लोगो में काफी रोष व्याप्त है। सड़क पर ई रिक्शा पलट गया सवारियों के चोट आ गई। लोगो का कहना है सावन माह के चलते मंदिर में दूर-दराज से श्रद्वालु। पूजा-अर्चना करने आते है, उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। नाले चोक होने की वजह से बारिश का पानी नालियों के द्वारा नही निकल पा रहा है, जिसकी वजह सें नालियों का गंदा पानी सड़क पर आने से राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। जल भराब के कारण सड़क के गड्डा दिखाई नही दे रहे जिस कारण कई ई रिक्शा पलट चुके है कई सवारियो के चोट या चुकी है । मंदिर में आने बाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से गंदगी से गुजर कर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।