Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 3:45 pm IST


गेंडीखाता कस्बे की आबादी के लिए सर्विस रोड न बनाने पर ग्रामीण भड़के


हरिद्वार : हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर बसे गेंडीखाता कस्बे की 15000 की आबादी के लिए सर्विस रोड न बनाने पर ग्रामीणों में खासा रोष है। आए दिन हाईवे पर फर्राट भरते वाहनों की चपेट मे आने से स्थानीय ग्रामीण दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। लालढांग तिराहे से गैस गोदाम तक लगभग एक किमी सर्विस लेन के निर्माण की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही उनकी मांग पर कार्रवाई न होने पर वह आंदोलन भी करेंगे।लालढांग तिराहे से गैस गोदाम तक लगभग 1 किमी सर्विस लेन के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर गुहार लगा चुका है। लेकिन उसके बाद भी क्षेत्रवासियों की समस्या का निदान अभी तक नहीं हो पाया है। जबकि 19 फरवरी को गलत दिशा मे आ रहे बाइक सवार को बचाने के चलते कार दुर्घटना का शिकार हुई। स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र पोखरियाल, शिव सिह रावत, दिनेश सिंह बिष्ट, हरीश सिंह, भगवान सिह, अमरजीत सिंह, मनोज का कहना है कि चंडीघाट पुल से चिड़ियापुर सीमा तक लगभग 11 ग्राम पंचायतों हाईवे से जुड़ी है। जिसमे गेंडीखाता कस्बे के 5 गांवों के लगभग 2 हजार छात्र और सैकड़ों ग्रामीण रोजाना दैनिक कार्यों के लिए आना जाना होता है। लेकिन हाईवे पर सर्विस रोड ने होने के कारण ग्रामीण दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में 2 लोगों की सड़क पार करते हुए दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों की मांग है कि गेंडीखाता घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां लगभग 1 किमी लम्बी सर्विस सड़क का तत्काल निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों ने एनएचआई विभाग पर लाहपरवाही और अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सर्विस रोड नहीं बनाई गई तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।