राम्या कृष्णन से पहले श्री देवी को मिला था फिल्म बाहुबली में राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाने का मौका। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो इस दमदार किरदार में नजर आयी राम्या?आखिर वो कौनसा इल्जाम था जिसके लगने से डायरेक्टर एसएस राजमौली से भी नाराज हो गई थी श्रीदेवी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए वीडियो आखिर तक..