उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं पिथौरागढ़ की सड़कों पर यमराज और चित्रगुप्त लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाते दिखाई दिए. साथ ही हादसों को लेकर लोगों को सचेत किया. लोग भी यमराज और चित्रगुप्त द्वारा बताए नियमों का पालन करने के लिए हामी भरते दिखाई दिए.सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाने के लिए नई-नई पहल कर रही है. ऐसी ही एक अनोखी पहल की गई जहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए और नियमों का पालन कराने के लिए यमराज और चित्रगुप्त के वेश में को सड़कों पर उतारा गया. बहुत से ऐसे लोग हैं जो यातायात के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर सड़कों पर बेखौफ गाड़ियों को दौड़ाते हैं. ऐसे में खुलेआम नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने अनोखा प्रयोग करते हुए यमराज और चित्रगुप्त का वेश धारण किए हुए 2 लोगों को सड़कों पर उतारा जो यातायात के नियमों का लोगों को पाठ पढ़ा रहे हैं.