अल्मोड़ा-ग्यारह ग्राम पंचायतों के चौदह गांवों के लिए बनाई गई चांदीखेत ग्राम समूह पेयजल योजना में गड़बड़झाले की बू आ रही है। योजना में कुल चार बड़ी मोटरें लगाई गई हैं। इनमें से दो मोटरें उद्घाटन के दिन से ही खराब हैं। चार माह बाद भी उक्त मोटरों की मरम्म्त न किए जाने से कई सवाल उठ रहे हैं।