Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Dec 2021 9:02 am IST


पांच साल में निर्यात से 30 हजार करोड़ कमाएगा उत्तराखंड


उत्तराखंड आगामी पांच वर्षों में निर्यात से 30 हजार करोड़ रुपये तो कमाएगा ही 30 हजार व्यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। प्रदेश सरकार की ओर से पांच वर्ष के लिए जारी निर्यात नीति में यह प्रविधान किया गया है। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, वेलनेस एवं आयुष, आटोमोबाइल एवं संबद्ध क्षेत्र, पर्यटन एवं आतिथ्य, हथकरघा एवं हस्तशिल्प और शैक्षणिक सेवाओं को निर्यात नीति में प्रमुखता दी गई है। राज्य में जैविक कृषि उत्पाद, कृषि आधारित एवं प्रसंस्कृत खाद्य, संगध व औषधीय पौधों पर आधारित उत्पाद, फार्मास्युटिकल्स, पर्यटन एवं वेलनेस जैसे क्षेत्रों में निर्यात की व्यापक संभावनाएं हैं। इसे क्रम में औद्योगिक विकास के अनुकूल नीतियों के साथ ही अनुकूल वातावरण तैयार कर राज्य को आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब निर्यात पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।