नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लाक के भरपूरिया में बीती रात्रि को गुलदार ट्रैप कैमरे में दिखा। एक सप्ताह पूर्व गांव में तीन साल के मासूम को गुलदार ने मार दिया था, जिसके बाद गुलदार को नरभक्षी घोषित कर यहां पर चार ट्रैप कैमरे लगाने के साथ ही शूटर तैनात किया गया था लेकिन पिछले पांच दिनों तक गुलदार नजर नहीं आया लेकिन बीती गुरुवार रात्रि को गुलदार की लोकेशन ट्रैप कैमरे में दिखी।26 अगस्त की शाम को प्रतापनगर ब्लाक के भरपूरिया गांव में गुलदार ने घर के पास ही तीन साल के मासूम को मार दिया था, जिसके बाद क्षेत्रवासियों में रोष था। मासूम को मारने के बाद विभाग ने यहां पर पिंजरा लगाने के साथ ही गुलदार पर नजर रखने के लिए चार ट्रैप कैमरे लगाए साथ ही प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल हो यहां पर तैनात किया गया है।वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि बीती गुरुवार की रात को करीब 9.15 बजे गुलदार की लोकेशन देखी गई। गुलदार गांव के पैदल रास्ते में गांव से कुछ दूरी पर नजर आया जिसके बाद विभाग की टीम व शूटर भी अलर्ट हो गए और गुलदार पर बराबर नजर रखी जा रही है।