टिहरी-जिला अस्पताल बौराड़ी में वाहन पार्किंग निर्माण को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। चार करोड़ 47 लाख की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिससे अब उम्मीद है कि पार्किंग के अभाव में अस्पताल के बाहर लगने वाले जाम से एंबुलेंस और स्थानीय लोगों को मिल सकेगी।