Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Sep 2022 3:10 pm IST


RIMC के 100 साल के इतिहास में पहली बार दो लड़कियों को मिला प्रवेश


राजधानी देहरादून स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के 100 साल के इतिहास में पहली बार इस साल नये सत्र से बालिकाओं को भी प्रवेश दिया गया है. प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में पहली बार कक्षा 8 में 2 छात्राओं को प्रवेश दिया गया है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में इस साल जुलाई 2022 का बैच बीते रोज सोमवार को कक्षा 8 के छात्रों के साथ शुरू हुआ. जिसमें दो छात्राएं भी शामिल हैं. सेन्ट्रल कमांड के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने इसे कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कक्षा 8 में प्रवेश लेने वाली इन दोनों बलिकाओं के बारे में बताया कि एक छात्रा हरियाणा की है जबकि दूसरी डे स्कॉलर छात्रा है और देहरादून की ही रहने वाली है।