आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 14वीं वाहिनी आईटीबीपी के हिमवीरों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताया गया।हिमवीर वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की चीफ पैट्रन कुमुद चौहान, सचिव बिन्नी जोशी, ज्योतिका सिन्हा के साथ हिमवीर परिवार की महिलाओं और जवानों जाजरदेवल, उर्ग, घुनसेरा गांव, मड़, रई, बस्ते, पंडा तक तिरंगा यात्रा निकाली।
जिला सहकारी बैंक में कर्मियों ने अध्यक्ष मनोज सिंह सामंत के नेतृत्व में कचहरी तिराहा, गांधी चौक, सिल्थाम तिराहा, बैंक रोड तक तिरंगा यात्रा निकाली। वहां सचिव महाप्रबंधक एलएन भट्ट, जिला निबंधक चंद्र सिंह पांगती, उप महाप्रबंधक जीवन चंद्र पंत, नोडल अधिकारी पीयूष पंत आदि रहे।