Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 8:00 am IST

नेशनल

भारतीय रेलवे ने जनता को दी सौगात, अब आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट से बुक कर सकेंगे इतने टिकट


ट्रेनों की समस्या से जूझ रही जनता के लिए राहत की खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट पर की जा रही टिकट बुकिंग लिमिट को दोगुना कर दिया है। अगर आप आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग करते हैं। ऐसे में अब आप पहले के मुकाबले एक महीने में दोगुनी संख्या में टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। 

हालांकि, इससे पहले एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से केवल 6 टिकट ही बुकिंग की जा सकती थी। वहीं अब इस लिमिट को बढ़ाकर 12 कर दिया गया है। यानी अब आप एक महीने के भीतर अपनी आईआरसीटीसी यूजर आईडी से कुल 12 टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को काफी फायदा होगा, जो रेलवे से नियमित तौर पर लंबा सफर करते हैं। वहीं जिन लोगों का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है। वो अपनी आईआरसीटीसी यूजर आईडी से एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकेंगे।  

आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट http://irctc.co.in पर विजिट करना होगा। जहां लॉगिन इंफो दर्ज करके साइन इन करें। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको माई अकाउंट के विकल्प का चयन करना है। उसके बाद लिंक योर आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। यहां डिटेल्स फिल करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे भरकर वेरीफाई करें। और इस प्रोसेस को करने के कुछ समय बाद आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी। केवाईसी होने के बाद आप आसानी से एक महीने में 24 टिकट को बुक कर सकेंगे।