Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 9:30 am IST


नशे में धुत पशुपालन विभाग के डॉक्टर का वीडियो वायरल, चमोली के देवाल का मामला


चमोली के देवाल में पशुपालन विभाग  में तैनात डॉक्टर सावन पंवार का शराब के नशे में चूर एक वीडियो वायरल   हो रहा है. वीडियो में देवाल के कुछ स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर सावन को नशे की हालत में पशुपालन विभाग तक हाथ पकड़कर ले जा रहे हैं. डॉक्टर सावन पंवार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, जानकारी ये भी सामने आ रही है कि डॉक्टर सावन दो-तीन सालों से पशुपालन विभाग से नदारद चल रहे हैं, लेकिन आज तक विभाग ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की है.


मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चमोली परिकल्पना नाथ ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए कहा कि उनका अटैचमेंट इससे पहले हरिद्वार किया गया था. लेकिन अब उनका अटैचमेंट समाप्त होने के बाद उनको जून महीने में ही देवाल पशुपालन विभाग में भेज दिया गया था. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिकल्पना नाथ को दी तो उन्होंने बताया कि कि इनके द्वारा पहले ही वीआरएस के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. विभाग ने इनका वीआरएस इसलिए स्वीकृत नहीं किया क्योंकि इनकी आयु सीमा अभी 45 वर्ष नहीं हुई है. साथ ही सेवाकाल की सीमा भी 17 वर्ष ही हो रही है. जिसके चलते इनका वीआरएस स्वीकृत नहीं किया गया है. ऐसे में पशुपालन विभाग के उच्चाधिकारियों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.