अल्मोड़ा/बागेश्वर/रानीखेत। ऊर्जा निगम के कर्मियों की 14 सूत्री मांगों को लेकर हुई हड़ताल से दोनों ही जिलों की आबादी परेशान रही। सुबह से ही कर्मियों की हड़ताल के कारण कई जगह बिजली सप्लाई ठप होनी शुरू हो गई। दोनों ही जिलों के कई हिस्सों में सुबह छह बजे से ही बिजली गुल हो गई। बिजली नहीं आने से व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान झेलना पड़ा। कई बच्चे मोबाइल रीचार्ज न होने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके। उधर, देर शाम देहरादून में कैबिनेट मंत्री से वार्ता के बाद बिजली कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने की घोषणा के कुछ देर बाद बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।