टनकपुर : टनकपुर में डंपर से उपकरणों की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने माल के साथ गिरफ्तार किया है। नवंबर में वार्ड-आठ निवासी मोहित गड़कोटी पुत्र दिनेश चंद्र गड़कोटी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कस्तूरबा गांधी प्राइमरी स्कूल के पास खड़े डंपर वाहन से कुछ अज्ञात चोरों ने सब्बल, पाना, कंबल, प्रेशर आदि की चोरी कर ली है। जिस पर कोतवाली में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बोरागोठ निवासी पवन कुमार पुत्र हरीश कुमार को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दो गैर जमानती वारंटी खटीमा निवासी चांद सोनकर पुत्र कांता प्रसाद सोनकर और बनबसा निवासी साबिर पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है।