Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 3 Oct 2021 9:00 pm IST

ब्रेकिंग

शार्ट सर्किंग से एचडीएफसी के एटीएम में आग


एचडीएफसी की रुद्रपुर शाखा के एटीएम कक्ष में शॉर्ट सर्किट से धमाका हो गया। इससे लगी आग से कक्ष में रखे तीन एटीएम जल गए। उनमें रखे लाखों रुपये भी जलकर राख हो गए। कुछ ही देर में आग बैंक तक पहुंच गई और वहां रखे कंप्यूटर और अन्य सामान भी जल गया। कांप्लेक्स से सटी दूसरी बिल्डिंग से भी धुआं निकलता दिखाई दिया। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। बैंक बंद होने से नुकसान का पता नहीं चल सका है।
काशीपुर बाईपास रोड पर गाबा चौक स्थित अलंकार कांप्लेक्स है। इसमें पहली मंजिल पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट से धमाका हो गया और एटीएम कक्ष आग की लपटों से घिर गया।