यात्रा में रोजगार के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से अपने घोड़े-खच्चर लेकर केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आए लोगों ने केदारनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया. दरअसल, इन संचालकों को इस साल केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर संचालन की अनुमति नहीं मिली है, जिसके बाद नाराज संचालकों ने सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.घोड़ा-खच्चर संचालकों का कहना है कि वो पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रोजगार करने के लिए यहां पहुंचे हैं, लेकिन इस बार सिर्फ रुद्रप्रयाग जनपद के घोड़े-खच्चर संचालकों को अनुमति दी गई है, जिस कारण वो बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. बता दें कि, दवाब के चलते केदानाथ पैदल मार्ग पर चमोली और उत्तरकाशी के लोगों को भी घोड़ा-खच्चर संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन अन्य जनपद के लोगों को अनुमति नहीं मिली है.