इन दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सोशल मीडिया में खूब छाए हुए हैं. दरअसल उनका ऋषिकेश में मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर जहां कांग्रेस हमलावर है, तो बीजेपी डिफेंसिव मुद्रा में है.त्रिवेंद्र रावत की प्रेमचंद अग्रवाल को नसीहत: इसके इतर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस घटना पर साफ तौर पर कहना है कि जो भी व्यक्ति गरिमामय पद पर हो, उसे शालीन होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी घटना घटित कैसे हुई. लेकिन बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि उन्हें भी संयम बरतना चाहिए था. जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ये सब सोभा नहीं देता.