Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 May 2023 1:44 pm IST


उत्तराखंड में बदला मौसम का पैटर्न...जो 23 सालों में नहीं हुआ वो अब हो रहा


देहरादून : पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर दिशा की ओर तेजी से बढ़ने के चलते उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश के बदले चक्र के कारण प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अप्रैल-मई के महीने में भी असामान्य तौर पर बर्फबारी हो रही है। यही कारण है कि केदारनाथ में भी इस साल अप्रैल अंत से अभी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। यहां कई बार बर्फबारी भी हुई है।यह जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने बताया कि सामान्य तौर पर मानसून के चार महीनों को छोड़ कर सालभर में होने वाली सामान्य बारिश के आंकड़ों में आमतौर पर अंतर देखने को मिलता है। लेकिन, इस साल यह अंतर अभी तक कुछ ज्यादा ही दर्ज किया गया है। जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के 23 साल के इतिहास में इस बार ऐसा पहली बार हुआ जब सर्दियों के मौसम में एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई। मौसम विभाग के पास चारों धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में होने वाली बर्फबारी को नापने के लिए कोई उपकरण नहीं है। हालांकि, मुक्तेश्वर के अलावा प्रदेश के कुछ एक इलाकों में मौसम विभाग की ओर से अर्द्ध स्वचालित मशीनें लगाई गई हैं। लेकिन, केदारनाथ में हुई बर्फबारी में वह उपकरण टूट गया। उधर मौसम विभाग ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेज ऊंचाई वाले इलाकों में उपकरण लगाने को कहा है, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को नापा जा सके।