दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को रात्रि मे उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
दौराने आक्मिक चैकिंग MDDA कॉलोनी के पास से अभियुक्तगण आशिफ,तालिब व मो शान को लगभग रात्रि 10 बजे के आस पास नावक्त मे वाहन मोटर साईकिल से जाते हुए संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो अभियुक्तगण के कब्जे से वाहन नम्बर UK08 AU 3753 से परिवहन करते हुए 13.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है
पकडे गये अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नाम पता अभियुक्तगण
=================
1-आसिफ पुत्र गुलज़ार निवासी मुंगखेड़ा कलां थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2 - तालिब पुत्र अली हसन निवासी महदूद रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 20
3 मो0 शान पुत्र शमशेर निवासी ग्राम खतौली थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0
-----------------------------------
बरामदगी विवरण
********
1-कुल 13.40 ग्राम स्मैक
2 - UK08AU-3753 स्प्लेंडर
पुलिस टीम
=============
1-क्षेत्राधिकारी सुश्री पल्लवी त्यागी
2-उ0नि0 नीमा रावत
3- का0 621 सुपर दास
4-का0 हेमवती नंदन बहुगुणा
5-टीम ADTF नेहरू कॉलोनी
जनपद देहरादून!