कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। रोजगार, महंगाई, किसान, मजदूर का हर मसले पर भाजपा सरकार असफल है। सरकारी परियोजनाओं और संपत्तियों को निजी हाथों में देकर कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाने का काम किया जा रहा है।
लालचंद शर्मा शनिवार को प्रेमनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में संबोधित की थी। उन्होंने कहा कि चमोली की आपदा में उत्तराखंड राज्य सहित कई अन्य प्रदेशों के लोग हताहत व प्रभावित हुए और अपनेे परिजनों के जीवित अथवा मृत शरीर की खोज में काफी लोग वहां पहुंचे हैं। इन लोगों के ठहरने, खाने-पीने आदि की कोई व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की ओर से नहीं की गई ।