रुद्रप्रयाग: केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से डिग्री कॉलेज विद्यापीठ गुप्तकाशी में राज्य स्थापना महोत्सव के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास प्रयास, विषय पर भाषण और जल संरक्षण को लेकर क्विज आयोजित की गई। मौके पर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिपं सदस्य गणेश तिवारी ने किया। भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम, सानिया द्वितीय व नेहा तृतीय रही। वहीं क्विज में खुशी खत्री, शानू और कृति व हिमांशु क्रमश: प्रथम, द्वितीय व संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।