हल्द्वानी के बेरीपड़ाव स्थित हिम्मतपुर चौमाल में एक 26 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में आज मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा और मारपीट की है। इस दौरान ससुराल पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये हैं। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है।