ऋषिकेश। राज्य सरकार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) ऋषिकेश को तीन वर्षों के दौरान 51 हजार 120 आयुष्मान लाभार्थियों में इलाज करने पर आयुष्मान पुरस्कार से सम्मानित किया है। वहीं संस्थान में 10 हजार 900 लाभर्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। एम्स के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने संस्थान को सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है।
एम्स में आयुष्मान योजना की शुरूआत सितंबर 2018 में हुई थी। बीते तीन वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के करीब एक दर्जन राज्यों से आए 51 हजार से अधिक मरीजों को एम्स निशुल्क इलाज किया गया है। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम आरोग्य मंथन’- 3 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य डॉ. मंत्री धन सिंह रावत ने आयुष्मान योजना के सफल संचालन के लिए एम्स संस्थान को ’आयुष्मान सम्मान’ पुरस्कार से नवाजा। एम्स की ओर से यह पुरस्कार योजना के प्रभारी डॉ. अरुण गोयल और सह प्रभारी डॉ. मधुर उनियाल ने प्राप्त किया।