चंपावत-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार दिन बाद यातायात सुचारु हो गया है। अलबत्ता सड़क में गिरा मलबा अभी पूरी तरह से साफ नहीं किया जा सका है। पहाड़ी से समय समय पर गिर रहे बोल्डर दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। एनएच की ओर से मशीनों के जरिये सावधानी पूर्वक मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।