चमोली-नीती घाटी के 14 गांवों में अब भी बिजली आपूर्ति ठप है। 14 जून को भारी बारिश से जुम्मा गांव के समीप विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई थी और पांच पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में विद्युत लाइन को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में करीब आठ नए पोल लगाने पड़ रहे हैं। घाटी में आपूर्ति को सुचारु होने में अभी चार से पांच दिन लग जाएंगे।