देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मीडिया सलाहकार पद पर नियुक्त हुए दिनेश मानसेरा की नियुक्ति पर संकट के बादल घिरते दिख रहे हैं। एनडीटीवी चैनल में रहे दिनेश मानसेरा की संघ परिवार को माध्यम से तीरथ सरकार में एंट्री हुई है। मानसेरा से पहले भी कई नियुक्तियां संघ की पैरोकारी से सरकार में हो चुकी हैं। बहरहाल, मानसेरा की नियुक्ति के विरोध में एक लॉबी जुट गई है। इस लॉबी ने मानसेरा के सोशल मीडिया में कई पोस्टों को लेकर आपत्ति जताई है। इस पोस्टों में मोदी सरकार की नीति निर्धारण को लेकर टिप्पणियां हैं। हालांकि संघ की जिस लॉबी के माध्यम से मानसेरा की एंट्री हुई है, उसमें उनकी जबरदस्त पैरोकारी है, लेकिन विरोधी लॉबी भी कमजोर नहीं है।