Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Sep 2022 10:57 am IST


प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, महिला ने रास्ते में दिया नवजात को जन्म


उत्तराखंड के चमोली जिले बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब है . पाणा गांव की सड़क की खस्ताहाल स्थिति और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण जो तस्वीर सामने आई हैं जो विकास के दावों की हकीकत बताने के लिए काफी है. एयर एंबुलेंस के जमाने में चमोली के पाणा गांव  में प्रसव पीड़िता  को डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हैं. पाणा गांव में एक प्रसव पीड़िता को पथरीले रास्ते के बीच गदेरे के किनारे में बच्चे को जन्म देना पड़ा. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं गांव पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सड़क सुविधा ना होने के कारण गांव की महिला नन्दी देवी पत्नी भरत सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाने के लिये ग्रामीण कुर्सी को डंडी-कंडी के सहारे लाने के लिए विवश हुये.