Read in App


• Wed, 21 Apr 2021 9:13 am IST


हरिद्वार: कोरोना की बैठक में नहीं आये डीएम, मंत्री का चढ़ा पारा


हरिद्वार में कोविड संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में डीएम और सीएमओ समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं पहुंचने से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानंद का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जमकर लताड़ लगाई। साथ ही सभी अनुपस्थित अधिकारियों से 36 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा। इसके लिए अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा को नामित किया गया है।


राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यतीश्वरानंद ने मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में कोविड संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नगर निकायों, पंचायतों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को शहर के साथ देहात क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए।