Read in App


• Thu, 21 Mar 2024 3:40 pm IST


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हरियाली मेला शुरू


कर्णप्रयाग। नौटी में पारंपरिक हरियाली पूड़ा मेले की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। इस दौरान महिला मंगल दलों ने लोकगीत और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। मेला स्थल पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। मेले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष नौटियाल ने आचार संहिता के दौरान हो रहे मेले का आयोजन नियमानुसार सफल बनाने की अपील की। मेले में ममंद जखेट, खेती, कल्याड़ी, कनोठ, तोली आदि की महिलाओं ने लोक गीत और लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। वहीं भजन गायक हरेंद्र सिंह ने भगवान श्रीराम, कृष्ण सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी। मेलाध्यक्ष भुवन नौटियाल ने बताया कि 22 मार्च को हंस फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान हर्षवर्धन नौटियाल, विक्रम चौधरी, रीना नौटियाल, शशि पुंडीर, विक्रम नेगी, हरि प्रसाद गैरोला, सुरेंद्र सिंह, राजेश सिमल्टी और पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।