Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Mar 2022 7:30 am IST


मानसिक रोगियों को हृदय रोग का ज्यादा जोखिम, शोध में आया सामने


मानसिक रोगियों को दैनिक जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उसके लिए देखभाल करने वाले को ज्यादा सतर्क रहना होता है। अब अमेरिका में करीब छह लाख वयस्कों पर हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि बाइपोलर डिसआर्डर, सिजोफ्रेनिया या उससे जुड़ी विकृतियों जैसे गंभीर मानसिक बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सामान्य लोगों की तुलना में कम उम्र में ही हृदय और धमनियों के रोग (कार्डियोवस्कुलर डिजीज) के जोखिम का ज्यादा सामना करना पड़ता है। अध्ययन का यह निष्कर्ष 'जर्नल आफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन' में प्रकाशित हुआ है।