Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 5:08 pm IST


भंडारे के साथ शतचंडी व लघुरुद्र यज्ञ का समापन


चंपावत : पाटी के बालातड़ी सुर्की तोक में बीते पांच दिनों से चल रहे शतचंडी व लघुरुद्र यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। सोमवार को सुबह से ही बालातड़ी, खरही, रमक, भिंगराड़ा, करौली, टांक, बलवाड़ी, सकदेना, दूबड़, कमलेख, बुरशखोला समेत तमाम गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व यज्ञ के अंतिम दिन रविवार रात्रि को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। यज्ञाचार्य प्रदीप पांडेय के गाए भजन और मुरली के तानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाई और देर रात तक भजनों का दौर जारी रहा। मुख्य यजमान उमेश चन्द्र जोशी ने यज्ञाचार्य पंडित प्रदीप पांडेय के साथ भजन कीर्तन किए। आचार्य भुवन चंद्र पांडेय, प्रकाश जोशी, वंशीधर भट्ट, हेम चन्द्र पांडेय, दिनेश भट्ट, ललित जोशी आदि ने विशेष पूजा अर्चना की।