Read in App


• Mon, 8 Apr 2024 10:40 am IST


केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी, 80 मजदूर दिन-रात कर रहे काम


रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं. केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग से 80 के करीब मजदूर बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं. आये दिन मौसम खराब होने के बाद धााम में अभी भी बर्फबारी भी जारी है. जिससे पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. इसके बाद भी मजदूर दिन रात काम में जुटे हुए हैं.इस बार अक्षया तृतीय के पावन पर्व पर दस मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाने हैं. कपाट खुलने में अब कम ही समय बचा हुआ है. प्रशासन के सामने लोकसभा चुनाव के साथ ही केदारनाथ यात्रा तैयारियों को पूरा करना चुनौती है. जिसके लिए प्रशासन जुटा हुआ है. एक ओर मतदान कराने के लिए कार्मिकों प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मजदूरों की टीम भी केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने में जुटी हुई है. धाम से बर्फ हटाने का कार्य लगातार जारी है. मशीनों के जरिये भी बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है.